How to Calculate Age in Excel - Naukry.in

Sunday, September 2, 2018

How to Calculate Age in Excel

उम्र की गणना कैसे करें Excel में, तुरंत 

Age Calculator, Dateif funcion in Excel
Age_Calculator

         दोस्तों, अगर आप स्टूडेंट हैं या एग्जाम की तैयारी करते हैं तो नौकरी के लिए फॉर्म तो Fill करते ही होंगे और फॉर्म fill करते समय एक option तो जरुर आता होगा। अगर आप स्टूडेंट नहीं हैं फिर भी एक साधारण आदमी को भी इसकी जरुरत जरुर पड़ती हैजिसमे पूछा जाता है की आपका उम्र (age) आपके Date of Birth से इस date (कोई भी date) को कितना साल कितना महीना और कितना दिन हो रहा है। इसे कैलकुलेट करने में आपको बहुत दिमाग लगाना पड़ता है। हो सकता है कॉपी कलम से बहतु जोड़ घटाव भी करना पड़ता होगा और इतना करने के बाद भी हो सकता है कैलकुलेशन में कुछ गलती हो जाए और रिजल्ट सही न आये। लेकिन दोस्तों आप बिना दिमाग लगाये ये सब कैलकुलेट कर सकते हैं मिनटों में और वो भी बिलकुल perfect बिना कोई गलती के।
Age Calculator Download Link निचे है। 

 यह जॉब भी देखें :
India की सभी नौकरी देखें :  All India Job                                                                            
झारखण्ड की सभी नौकरी देखें : Jharkhand All Vacancies (New)
बिहार की सभी नौकरी देखें : Bihar All Vacancies (New)
रोजगार मेला (New) : Job Fair


          दोस्तों, आज की पोस्ट में मैं आपको excel के एक formula है DATEDIF के बारे में विस्तार से बताऊंगा जिसे use कर आप आसानी से आयु की गणना कर सकते हैं। Age Calculation के लिए हम DATEIF Function का इस्तेमाल करेंगे।

Function Syntex : =DATEIF(Start Date,End Date,”Format Type”)
Start Date = Date of Birth (जन्म की तारीख)
End Date = Cut of Date (दिया गया date)
Format Type = Year, Month, Day (जो आपको निकलना है)

Format Type का उदाहरण निचे दिया गया है :

"Y" = दो दिनांकों के बीच Total Years को निकालने के लिए।
"M" = दो दिनांकों के बीच Total Months को निकालने के लिए। 
"D" = दो दिनांकों के बीच Total Days को निकालने के लिए। 
"YM" = दो दिनांकों के बीच सिर्फ Months को निकालने के लिए। सभी Years और सभी Days को छोड़कर। 
"MD" = दो दिनांकों के बीच सिर्फ Months को निकालने के लिए। सभी Years और सभी Month को छोड़कर।  
"YD" = दो दिनांकों के बीच सिर्फ Days को निकालने के लिए।  सभी Years को छोड़कर। 

चलिए अब आपको Example से समझाते हैं :
मान लीजिये मेरा Date of Birth – 14-01-1992 है 
और Cut off Date  - 01-01-2018 है 
Age_Calculator
चलिए अब हम Excel के formula को use कर Year निकालते हैं :
=DATEIF(14-01-1992, 01-01-2018,”Y”)
Year = 25 साल
चलिए अब हम Excel के formula को use कर Month निकालते हैं :
=DATEIF(14-01-1992, 01-01-2018,”YM”)
Month = 11 महीना
चलिए अब हम Excel के formula को use कर Days निकालते हैं :
=DATEIF(14-01-1992, 01-01-2018,”MD”)
Days = 18 दिन
इस तरह से age calcutation करने के बाद मेरा age निकला :
25 साल 11 महीना और 18 दिन

इस तरह से आप excel का formula use कर अपना साल, महीना और दिन आसानी से निकाल सकते हैं.

दोस्तों अगर आप इतना नहीं करना चाहते तो मेरा तैयार किया हुआ Excel Sheet को Download कर सकते हैं. निचे आपको लिंक मिल जायेगा. वहां से आप आसानी से Download कर सकते हैं और अपना Date of birth और Cut off Date डाल कर तुरंत अपना age calculate कर सकते हैं.

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये post अच्छा लगा होगा और आपके बहुत काम आया होगा. अपना विचार हमें comment box में जरुर लिखें.

Age Calculator Download करें :
Download Age Calculator
      
      India की सभी नौकरी देखें :
       All India Job

No comments:

Post a Comment