Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 - Naukry.in

Wednesday, January 18, 2023

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023

  



 विकास मित्र  के  पद पर भर्ती 2023 


 दोस्तों, कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में विकास मित्र के रिक्त पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी अररिया में इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं पास योग्यता होना आवश्यक है।कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर में विकास मित्र के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति को देख सकते हैं उसका link मैंने निचे दे दिया है एवं उसमें दिए गए निर्देशों के आधार पर आवेदन करें। इन पदों पर 15 फरवरी 2022 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन अभ्यर्थी Offline कर सकते हैं.

जॉब का प्रकार (Job Category) -

  • Class "C"

उम्र सीमा (Age Limit)

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 60 Years
फॉर्म भरने से पहले Notification ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ लें 

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date) -
  • आरंभ तिथि :- 23/01/2023 (Offline)
  • अंतिम तिथि :- 15/02/2022 
फ़ीस (Fees) -
  • No Fees 

बिहार विकास मित्र भर्ती 2022 हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

  • आवेदनकर्ता कम से कम  मैट्रिक / 10वीं कक्षा  पास होना चाहिए,
  • मैट्रिक / 10वीं  मे  सर्वाधिक अंक  प्राप्त करने वाले उम्मीदवारो का चयन  मेधा सूची  की मदद से किया जायेगा व  समान अंक की स्थिति मे, अधिक आयु वाले उम्मीदवारो  का चयन किया जायेगा,
  • किसी कारणवश यदि  मैट्रिक पास // 10वीं पास  उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते है तो  नन मैट्रिक अर्थात् 5वीं, 6वीं, 7वीं, 8वीं व 9वीं पास  उम्मीदवारो व आवेदको का नियोजन किया जायेगा आदि।

महिला उम्मीदवारो हेतु क्या योग्यता तय की गई है?

  • महिलाओ के लिए शैक्षणिक योग्यता ना मिलने की स्थिति मे, यदि महिला  साक्षर  है तो भी उनका नियोजन / भर्ती की जा सकती है बशर्ते की वे अक्षर अंचल योजना व स्वंय सहायता समहू के साथ जुड़ी हो और
  • महिला, स्वाभाविक तौर पर  सामाजिक कार्य मे प्रगतिशील महिला होनी चाहिए आदि।

आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है?

  • आपको बता दे कि, महादलित आवेदक  की आयु 1 जनवरी, 2016 को कम से कम 18 साल व अधिक से अधिक 60 साल होना चाहिए,
  • आवेदक अनिवार्य तौर पर  महादलित परिवार  से होना चाहिए और
  • जिस पंचायत या विकास / वार्ड समहू से  विकास मित्र  का चयन किया जाना है वहीं के मूल निवासी आवेदन कर पायेगे और उन्ही मे से योग्य उम्मीदवार का चयन किया जायेगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी भर्ती प्रक्रिया हेतु निर्धारित अलग – अलग योग्यताओं के मे बताया ताकि आप इन योग्यताओं की पूर्ति करके आवेदन कर सकें।

बिहार विकास मित्र आवेदन हेतु इन दस्तावेजों की जरुरत होगी ?

हमारे सभी आवेदको व उम्मीदवारो को इस भर्ती मे, आवेदन हेतु  कुछ दस्तावेजो  की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक के  मैट्रिक / 10वीं कक्षा का अंक पत्र व प्रमाण पत्र की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति,
  • नन मैट्रिक हेतु  बिहार विघालय परीक्षा समिति  से निर्गत  प्रवेश पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति,
  • 5वीं से लेकर 8वीं कक्षा पास उम्मीदवारो हेतु विघालय परित्याग प्रमाण पत्र की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियो को आपके  आवेदन फॉर्म  के साथ अटैच करना होगा और कार्यालय मे जमा करना होगा आदि।

ऑफलाइन अप्लाई कहाँ और कैसे करें ?

बिहार राज्य के वे सभी उम्मीदवार जो कि,  विकास मित्र के रिक्त पदो पर भर्ती हेतु  आवेदन करना  चाहते है इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • विकास मित्र के पद पर आवेदन हेतु आप सभी इच्छुक उम्मीदवारो व आवेदको को  अपने प्रखंड कार्यालय, नगर परिषद्, नगर पंचायत कार्यालय व अनुमंडल कल्याण कार्यालय से आवेदन प्रपत्र / एप्लिकेशन फॉर्म  को प्राप्त करना होगा,
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म  को ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने सभी दस्तावेजो की  स्व – अभिप्रमाणित  छायाप्रतियो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
  • अन्त मे, आपको अपने इस  आवेदन फॉर्म को सभी दस्तावेजो सहित कार्य दिवसो मे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय  मे जमा करना होगा व शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारो को अपना – अपना  आवेदन फॉर्म को कार्यालय पदाधिकारी, नगर निगम, दानापुर कार्यालय मे जमा करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस भर्ती मे, आवेदन कर सकते है और इसमें आप अपना करियर बना सकते है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) -
  • Merit Basis पर चयन होगा 
अधिक जानकारी हेतु विज्ञापन देखें - Download Notification
Offline आवेदन हेतु Format - Download here 
Official Website Link - Official Website


                                       
सरकारी नौकरी Youtube पर देखें - Youtube Videos

No comments:

Post a Comment